सामान्य लेन-देन के लिए करते है Paytm का इस्तेमाल, तो अक्टूबर-नवंबर में हुए इन बदलावों को जाने लें

By: Pinki Sat, 28 Nov 2020 10:54:26

सामान्य लेन-देन के लिए करते है Paytm का इस्तेमाल, तो अक्टूबर-नवंबर में हुए इन बदलावों को जाने लें

अगर आप भी सामान्य लेन-देन के लिए पेटीएम (Paytm) यूज करते हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है। दरअसल, अक्टूबर-नवंबर महीने में पेटीएम ने कई बड़े बदलाव किए हैं।

Paytm Wallet में क्रेडिट कार्ड से रुपये ऐड करने पर लगेगा चार्ज


अब पेटीएम वॉलेट में रुपये ऐड करने पर एक्सट्रा चार्ज देना पड़ेगा। paytmbank.com/ratesCharges पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर 2010 से कोई व्यक्ति पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से रुपये एड करता है तो उसे 2% अतिरिक्त चार्ज देना होगा। इस 2% चार्ज में जीएसटी शामिल होगा। उदाहरण के लिए अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में 500 रुपये एड करते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड से 510 रुपये का पेमेंट करना होगा।

हालांकि, किसी भी मर्चेंट साइट पर पेटीएम से पेमेंट करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा। पेटीएम से पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, डेबिट कार्ड (Debit Card), नेटबैंकिंग (Net banking) या यूपीआई (UPI) से पेटीएम वॉलेट में मनी एड करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।

दुकानदारों को तोहफा! अब वॉलेट पेमेंट्स लेने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

हाल ही में कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया कि दुकानदार/मर्चेंट अब यूपीआई (UPI) और रुपे कार्ड (Rupay Card) के अलावा 0% शुल्क पर पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) के माध्यम से अनलिमिटेड पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस कदम से 1.7 करोड़ से अधिक दुकानदारों को फायदा होगा जो अपने बैंक खातों में डायरेक्ट सेटलमेंट के साथ अपने सभी डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) पर 0% शुल्क का आनंद ले सकेंगे।'

Paytm Postpaid में आया फ्लेक्सिबल EMI का ऑप्शन

हाल ही में पेटीएम ने अपनी पोस्टपेड सर्विस (Paytm Postpaid) का विस्तार किया है। पेटीएम पोस्टपेड यूजर्स अब अपनी बकाए राशि को मासिक किश्त या ईएमआई (EMI) में अदा कर सकते हैं। पेटीएम पोस्टपेड अपने यूजर्स को 1 लाख रुपये तक का क्रेडिट लिमिट देती है। यूजर्स क्रेडिट लिमिट के अंदर खर्च कर सकते हैं और भुगतान अगले महीने कर सकते हैं या उसे ईएमआई (EMI) में कंवर्ट भी करा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com